रजनी प्रश्न उत्तर
रजनी पाठ के साथ
1- रजनी ने अमित के मुद्दे को गंभीरता से लिया, क्योंकि
(क) वह अमित से बहुत स्नेह करती थी।
(ख) अमित उसकी मित्र लीला का बेटा था।
(ग) वह अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने की सामर्थ्य रखती थी।
(घ) उसे अखबार की सुर्खियों में आने का शौक था।
उत्तर- (ग) वह अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने की सामर्थ्य रखती थी।
2- जब किसी का बच्चा कमजोर होता है, तभी उसके माँ-बाप ट्यूशन लगवाते हैं। अगर लगे कि कोई टीचर लूट रहा है, तो उस टीचर से न लेट्यूशन, किसी और के पास चले जाएँ… यह कोई मजबूरी तो है नहीं- प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताएँ कि यह संवाद आपको किस सीमा तकसही या गलत लगता है, तर्क दीजिए।
उत्तर– वार्षिक परीक्षा में गणित का पेपर ठीक होने के बावजूद भी अमित को कम अंक दिए जाते हैं। कारण यह कि गणित अध्यापक द्वारा बार-बार कहने पर भी अमित को उससे ट्यूशन नहीं लगवाई गई । यदि अध्यापक इस तरह की लूट करता है तो यह सर्वथा गलत है। एक अध्यापकको छोड़कर दूसरे अध्यापक के पास जाते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि वह भी पहले अध्यापक की तरह न हो।
3- तो एक और आंदोलन का मसाला मिल गया-फुसफुसाकर कही गई यह बात –
(क) किसने किस प्रसंग में कही ?
(ख) इससे कहने वाले की किस मानसिकता का पता चलता है।
उत्तर
(क) रजनी के पति ने अपने आप से उस समय कहा जब रजनी अध्यापकों से अनुरोध कर रही थी कि वे संगठित होकर एक आंदोलन चलाएँ औरअन्याय का पर्दाफाश करें।
(ख) वह दूसरों के पचड़ों से बचाव की मानसिकता रखता है।
4- रजनी धारावाहिक की इस कड़ी की मुख्य समस्या क्या है? क्या होता अगर
(क) अमित का पर्चा सचमुच खराब होता।
(ख) संपादक रजनी का साथ न देता
उत्तर- इस कड़ी की मुख्य समस्या व्यवसाय बनती शिक्षा है।
(ख) रजनी अपने विचार सामान्य जनता तक नहीं पहुँच पाती
रजनी पाठ के आस-पास
1- गलती करने वाला तो है ही गुनहगार, पर उसे बर्दाश्त करने वाला भी कम गुनहगार नहीं होता- इस संवाद के संदर्भ में आप सबसे ज्यादा किसेऔर क्यों गुनहगार मानते हैं?
उत्तर– हम सबसे ज़्यादा गुनहगार गलती बर्दाश्त करने वाले को मानते हैं क्योंकि उसे पता है कि उसके साथ गलत हो रहा है, फिर भी वह उसके विरुद्ध आवाज़ नहीं उठा रहा है। अन्याय का डटकर मुकाबला करना चाहिए।
2- स्त्री के चरित्र की बनी बनाई धारणा से रजनी का चेहरा किन मायनों में अलग है?
उत्तर– रजनी अन्याय को पसंद नहीं करती है। वह उसके विरोध में खुलकर बोलने का हौंसला रखती है। न्याय के लिए वह बड़े-से-बड़े अधिकारीका दरवाज़े खटखटाने में भी उसे कोई झिझक नहीं है। वह समस्या को जन-आंदोलन का रूप देने को भी तैयार रहती है।
3- पाठ के अंत में मीटिंग के स्थान का विवरण कोष्ठक में दिया गया है। यदि इसी दृश्य को फ़िल्माया जाए तो आप कौन-कौन से निर्देश देंगे?
उत्तर– हम निर्देश देंगे कि अपने हाथ में रसमलाई लेकर रजनी को खिलाने जाएगा, रजनी रसमलाई लेकर अमित के मुँह में ही डाल देगी।
4- इस पटकथा में दृश्य-संख्या का उल्लेख नहीं है। मगर गिनती करें तो सात दृश्य हैं। आप किस आधार पर इन दृश्यों को अलग करेंगे?
उत्तर– अलग-अलग स्थान और घटना के आधार पर हम इन दृश्यों को अलग करेंगे।
रजनी भाषा की बात
1. निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित अंश में जो अर्थ निहित हैं, उन्हें स्पष्ट करते हुए लिखिए
(क) वरना तुम तो मुझे काट की देतीं
(ख) अमित जब तक तुम्हारे भोग नहीं लगा लेता, हम लोग खा थोड़े ही सकते हैं।
(ग) बस बस, मैं समझ गया।
उत्तर- (क) छोड़ ही देती। (ख) खिला नहीं लेता, खा नहीं सकते। (ग) इतना ही बहुत है।
रजनी कोड मिक्सिंग/कोड स्विचिंग
👉 कोई रिसर्च प्रोजेक्ट है क्या? व्हेरी इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट ।
“ऊपर दिए गए संवाद में दो पंक्तियाँ हैं पहली पंक्ति में रेखांकित अंश हिंदी से अलग अंग्रेज़ी भाषा का है जबकि शेष हिंदी भाषा का है। दूसरावाक्य पूरी तरह अंग्रेज़ी में है। हम बोलते समय कई बार एक ही वाक्य में दो भाषाओं (कोड) का इस्तेमाल करते हैं। यह कोड मिक्सिंग कहलाताहै। जबकि एक भाषा में बोलते-बोलते दूसरी भाषा का इस्तेमाल करना कोड स्विचिंग कहलाता है। पाठ में से कोड मिक्सिंग और कोड स्विचिंग केतीन-तीन उदाहरण चुनिए और हिंदी भाषा में रूपांतरण करके लिखिए।
उत्तर–
कोड मिक्सिंग
(क) आज उसका रिजल्ट निकल रहा है न।
(ख) हाफ़ ईयरली में तो इसके नाइंटी-सिक्स नंबर आए थे।
(ग) सॉरी मैडम, ईयरली एक्जाम्स की कॉपियाँ तो हम लोग नहीं दिखाते हैं।
हिंदी रूपांतरण
(क) आज उसका परीक्षा परिणाम आ रहा है न ।
(ख) छमाही परीक्षा में तो इसके छियानवे अंक आए थे।
(ग) क्षमा कीजिए बहन जी, वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएँ तो हम लोग नहीं दिखाते।
कोड मिक्सिंग
(क) आई मीन व्हॉट आई से। नियम का ज़रा भी खयाल होता तो इस तरह की हरकतें नहीं होती स्कूल में ।
(ख) विल यू प्लीज़ गेट आउट ऑफ दिस रूम। मेमसाहब को बाहर ले जाओ
(ग) बोर्ड का काम ही यह है कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार में जितना भी हो सके सहयोग करे। इट्स अवर ड्यूटी मैडम।
हिंदी रूपांतरण
1- मैं जो कह रही हूँ वह सच है। नियम का जरा भी खयाल होता तो इस तरह की हरकतें नहीं होती स्कूल में।
2- कृपया आप इस कमरे से बाहर चले जाइए। ” मेमसाहब को बाहर ले जाओ।
3- बोर्ड का काम ही यह है कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार में जितना भी हो सके सहयोग करे। यह हमारा कर्तव्य है बहन जी ।
रजनी प्रश्न उत्तर आरोह भाग 1 क्लास 11, cbse hindi aroh 1 chapter 7 question answer