हिंदी औपचारिक पत्र | hindi aoupacharik ptra

हिंदी औपचारिक पत्र | hindi aoupacharik ptra 

1- प्रधानाचार्य को लिखकर सूचित कीजिए कि आपका चयन राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच हेतु हो गया है।
2, नवभारत टाइम्स के संपादक को पत्र लिखकर सूचित कीजिए कि आपके क्षेत्र की सड़कें टूटी-फूटी हैं जिसके कारण लोगों को बहुत असुविधा होती

3. स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर सूचित करें कि आपके क्षेत्र में सफ़ाई न होने के कारण कितनी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
4. प्रधानाचार्य को आर्थिक सहायता हेतु पत्र लिखिए।
5. डाकिए की डाक बाटने हेतु अनियमितता की शिकायत करते हुए डाकपाल को पत्र लिखिए।
6. थानाध्यक्ष को अपनी साइकिल चोरी होने की सूचना देने हेतु पत्र लिखिए।
7. बिजली बोर्ड के मुख्याधिकारी को बार-बार बिजली चले जाने पर होने वाली मुश्किलों से अवगत करवाते
8. अपने नगर के जलापूर्ति अधिकारी को पर्याप्त और नियमित रूप से पानी न मिलने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए।

हिंदी औपचारिक पत्र के उदाहरण  

1- प्रधानाचार्य को लिखकर सूचित कीजिए कि आपका चयन राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच हेतु हो गया है।

सेवा में,
प्रधानाचार्य
दिल्ली पब्लिक स्कूल
चंडीगढ़।

विषय-फुटबॉल मैच में राज्य स्तरीय चयन होने पर।

महोदय,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा सातवीं का विद्यार्थी यज्ञांश नासवा आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरा चयन ‘राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच’ हेतु बनी टीम में हो गया है । इसके लिए मैं आपका एवं अपने फुटबॉल सिखाने वाले पी. टी. ओ श्रीमान राजेश गर्ग का धन्यवाद करता हूँ। आपको इस बात का भी विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि मैं जी तोड़ मेहनत करके मैच जीतने का पूरा प्रयास करूंगा। आशा करता हूँ कि मुझे विद्यालय से पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा।

धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
यज्ञांश नासवा
कक्षा- दसवीं ‘सी’
दिनांक-22 अगस्त, 2017

2, नवभारत टाइम्स के संपादक को पत्र लिखकर सूचित कीजिए कि आपके क्षेत्र की सड़कें टूटी-फूटी हैं जिसके कारण लोगों को बहुत असुविधा होती

सेवा में,
संपादक महोदय
नवभारत टाइम्स
नई दिल्ली।

विषय-सड़कों की दुर्दशा

महोदय,
मैं अनुपम अरोड़ा निवासी जनकपुरी आपके समाचार पत्र के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को यह सूचित करना चाहता हूँ कि हमारे क्षेत्र की सड़कों की दशा बहुत खराब है। सारी सड़कें टूटी-फूटी हैं। बरसात के दिनों में सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है। वाहन चलाने वालों को बहुत कठिनाई होती है। पैदल चलने वाले लोग भी परेशान हो जाते हैं। बच्चों एवं बुजुर्गों का तो सड़क पार करना ही दूभर हो जाता है। मेरा आपसे अनुरोध है कि मेरे इस विचार को अपने समाचार में स्थान दें ताकि संबंधित अधिकारी यथायोग्य कदम उठाएँ जिससे लोगों को कुछ राहत मिले।

धन्यवाद!
प्रार्थी
अनुपम अरोड़ा
दिनांक-20 सितंबर, 2017

3. स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर सूचित करें कि आपके क्षेत्र में सफ़ाई न होने के कारण कितनी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग
जालंधर।

विषय-सैक्टर 16 में सफाई कर्मचारी के न आने हेतु

महोदय,

हम सैक्टर-16 के निवासी आपसे यह अनुरोध करना चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में पिछले पंद्रह दिन से सफ़ाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। मच्छर-मक्खियों का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है। घर से बाहर निकलना मुश्किल है। दुर्गंध दूर-दूर तक फैल चुकी है। नालियों में गंदा पानी भी भरा पड़ा है। आपसे अनुरोध है कि आप जल्द-से-जल्द सफ़ाई कर्मचारियों को भेजकर यहाँ सफ़ाई की व्यवस्था करवाएँ। यदि अभी भी हम सचेत न हुए तो संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका है। आशा करते हैं कि इस हेतु आप अवश्य कोई कदम उठाएँगे।

धन्यवाद!
आभारी
सैक्टर-16 के निवासी
जालंधर
दिनांक-26 अगस्त, 2017

4. प्रधानाचार्य को आर्थिक सहायता हेतु पत्र लिखिए।

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी
आयशर विद्यालय
भोपाल।

विषय-छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा सातवीं का छात्र हूँ। मैं पिछले पांच वर्षों से कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण हो रहा हूँ। विद्यालय को विभिन्न गतिविधियों में भी अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुका हूँ। मैं सदा से अपना पूरा शुल्क जमा करवाता रहा हूँ। इस वर्ष यह मेरे लिए मुश्किल हो गया है क्योंकि मेरे पिताजी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। वे पिछले तीन महीने से नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं। इस कारण उनका वेतन भी नहीं मिल रहा। माँ बड़ी मुश्किल से घर खर्च ही चला पा रही है। मेरा शुल्क देना व कुछ पुस्तके खरीदना उनके लिए कठिन ही नहीं नामुमकिन भी है। मेरी आपसे विनती है कि जब तक मेरे पिताजी ठीक न हो जाएँ तब तक मुझे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। यदि आप ऐसा करेंगे तो मुझे पढ़ाई खोड़नी नहीं पड़ेगी। इस हेतु मैं सदा आपका कृतज्ञ रहूँगा। धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम-गोविंद
कक्षा- दसवीं
अनुक्रमांक-27

दिनांक-04 जुलाई, 2017

5. डाकिए की डाक बाटने हेतु अनियमितता की शिकायत करते हुए डाकपाल को पत्र लिखिए।

सेवा में,
डाकपाल महोदय
गोल डाकखाना
दिल्ली

विषय-डाकिए की डाक बाँटने हेतु अनियमितता की शिकायत।

महोदय,
निवेदन यह है कि मैं कनॉट प्लेस की निवासी हूं। हमारे क्षेत्र का डाकिया सही समय पर डाक वितरित नहीं करता। कई बार तो महत्त्वपूर्ण पत्र भी दो-दो दिन के बाद प्राप्त होते हैं, जिनका उपयोग भी समाप्त हो चुका होता है। कई बार पत्र गलत पते पर भी डाल देता है जिससे और भी अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। कृपया आपसे अनुरोध है कि इस ओर ध्यान दें और डाकिए को सही रूप से कार्य करने के निर्देश दें। धन्यवाद!

प्रार्थी
भैरवी
(निवासी कनॉट प्लेस) दिनांक- 05.11.2021

6. थानाध्यक्ष को अपनी साइकिल चोरी होने की सूचना देने हेतु पत्र लिखिए।

सेवा में
थानाध्यक्ष महोदय
शाहदरा थाना
दिल्ली।

विषय-साइकिल चोरी होने की सूचना देने हेतु ।

महोदय,
निवेदन यह है कि मैं शाहदरा निवासी हूँ। कल शाम को 6 बजे मैं अपने कार्यालय से आया तो मैंने ताला लगाकर अपनी साइकिल घर के बाहर खड़ी की। सात बजे के करीब मैं अचानक बाहर निकला तो अवाक् रह गया कि साइकिल वहाँ खड़ी ही नहीं थी। मैंने आसपास बहुत ढूंढने की कोशिश की लेकिन मुझे साइकिल कहीं नहीं मिली। आपसे अनुरोध है कि आप इसे ढुँढवाने का प्रयास करें ताकि मेरी साइकिल मिल जाए। इसका रंग नीला है और कैरियर के पास मेरा नाम ‘ललित’ भी लिखा है। आशा करता हूँ कि आप इसे ढूँढ़ निकालेंगे। प्रार्थी

धन्यवाद!
ललित चौधरी

दिनांक- सितंबर 27, 2017

7. बिजली बोर्ड के मुख्याधिकारी को बार-बार बिजली चले जाने पर होने वाली मुश्किलों से अवगत करवाते

हुए पत्र लिखिए।

सेवा में
मुख्याधिकारी महोदय
बिजली बोर्ड कार्यालय
बनारस।

विषय- बार-बार बिजली चले जाने पर समस्याएँ बताने हेतु।

महोदय,
निवेदन यह है कि हम बनारस कैंट क्षेत्र के निवासी हैं। यहाँ पिछले पंद्रह दिनों से दिन में 16 घंटे बिजली गुल रहती बच्चों की परीक्षाएँ सिर पर हैं वे पढ़ नहीं पाते। कार्यालयों में काम ठप्प पड़ा रहता है। घरों के भी अधिकतर काम आजकल बिजली चालक यंत्रों पर आधारित हैं, वे भी पूरे नहीं हो पाते। रात को सड़कों पर अँधेरा होने के कारण दुर्घटनाएँ होने की संभावना बनी रहती है। आपसे अनुरोध है कि कृपया आप इस कार्य हेतु कोई ठोस कदम उठाएँ। हम आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद।
ललित चौधरी

दिनांक- सितंबर 27, 2017

8. अपने नगर के जलापूर्ति अधिकारी को पर्याप्त और नियमित रूप से पानी न मिलने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए।

सेवा में,
जलापूर्ति अधिकारी
नगरपालिका
रोहतक

विषय-पेयजल की कठिनाई हेतु शिकायती पत्र । मान्यवर

बड़े खेद की बात है कि पिछले एक मास से ‘शास्त्री नगर क्षेत्र में पेयजल की कठिनाई का अनुभव किया जा रहा है। नगरपालिका की ओर से पेयजल की सप्लाई बहुत कम होती जा रही है। कभी-कभी तो पूरा-पूरा दिन पानी नलों में नहीं आता। मकानों की पहली-दुसरी मंकिल तक तो पानी चढ़ता ही नहीं। आप पानी की आवश्यकता के विषय में जानते हैं। पानी की कमी के कारण यहाँ के लोगों का जीवन कष्टमय बने गया है। आप से प्रार्थना है कि इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान करें।

आशा है कि आप इस विषय पर ध्यान देंगे और शीघ्र ही उचित कार्रवाई करेंगे।

भवदीय

रामसिंह चौटाला

अपठित काव्यांश
अपठित गद्यांश 
पत्र लेखन  
अनौपचारिक पत्र
संवाद लेखन 

Related Posts

error: Content is protected !!