प्रयोग के आधार पर वाक्य-भेद से सम्बंधित 60 प्रश्न विस्तृत उत्तर के साथ दिए गए हैं | इन प्रश्नों को हल करने के बाद प्रयोग के आधार पर वाक्य संबंधी सभी डाउट दूर हो जाएगा | सभी प्रश्नों को हल करने के बाद प्रतोयोगी छात्र और कक्षा 10 के विद्यार्थी वाक्य पर बनने वाले सभी प्रश्नों को हल कर ले जाएंगे | हिंदी व्याकरण वाच्य mcq सम्पूर्ण अध्ययन| क्लास 10 वाच्य mcq |
प्रयोग के आधार पर वाक्य के भेद के बहुविकल्पीय प्रश्न
1. वाच्य का क्या अर्थ होता है ?
Answer is A) वाच्य का अर्थ होता है बोलने का विषय क्योंकि वाच्य में एक ही वाक्य को उसके वास्तविक अर्थ को बदले बिना कई तरह से कहा जा सकता है|
2.क्रिया के जिस रूप द्वारा कर्ता, कर्म या भाव का विधान हो उसे क्या कहते हैं ?
Answer is D) क्रिया के जिस रूप द्वारा कर्ता, कर्म या भाव का विधान हो या निर्धारण हो तो उसे वाच्य कहते हैं|
3.वाच्य कितने प्रकार के होते हैं ?
Answer is c) वाच्य तीन प्रकार के होते हैं
4.निम्नलिखित में कौन वाच्य का भेद नहीं है ?
Answer is D) वाच्य के केवल तीन भेद होते हैं कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य
5.कर्ता की प्रधानता वाले वाक्य में कौन वाच्य होता है ?
Answer is A) जिस वाक्य में कर्ता की प्रधानता होती है तो वहाँ कर्तृवाच्य होता है | कर्तृवाच्य में कर्ता ही वाक्य का आधार होता है
6. जब क्रिया का सीधा संबंध कर्ता से होता है तब वहाँ कौन सा वाच्य होता है ?
Answer is A) जब क्रिया का सीधा संबंध कर्ता से होता है तब वहाँ कर्तृवाच्य होता है | क्रिया से कर्ता के संबंध का तात्पर्य यह है कि कर्ता के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन | जैसे- ‘राम स्कूल जाता है’| इस वाक्य में राम पुलिंग है इसलिए क्रिया भी पुलिंग (जाता) रूप में प्रयोग किया गया है|
7. जब क्रिया का प्रयोग कर्ता के लिंग, वचन और कारक के अनुसार होता है, तब कौन सा वाच्य होता है?
Answer is B) जब क्रिया का प्रयोग कर्ता के लिंग, वचन और कारक के अनुसार होता है, तब कर्तृवाच्य होता है|
8. प्रयोग के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं ?
Answer is C) प्रयोग के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं 1- कर्तृवाच्य 2-कर्मवाच्य 3-भाववाच्य
9. ‘राम ने रावन को बाण से मारा’ वाक्य में कौन सा वाच्य होगा ?
Answer is c) ‘राम ने रावन को बाण से मारा’ वाक्य में कर्तृवाच्य होगा|
10. ‘बच्चे धीरे-धीरे चलते हैं’ वाक्य में वाच्य भेद बताइए|
Answer is A) ‘बच्चे धीरे-धीरे चलते हैं’ वाक्य में कर्तृवाच्य होगा |
11. ‘कुम्हार मिट्टी के वर्तन बनाता है’ प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए |
Answer is B) ‘कुम्हार मिट्टी के वर्तन बनाता है’ वाक्य में कर्तृवाच्य होगा| वाच्य भेद के प्रश्न दो प्रकार से पूछे जा सकते हैं (1- प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए 2-वाच्य के आधार पर वाक्य के भेद बताइए) दोनों प्रकार से पूछे जाने वाले प्रश्न का तात्पर्य या मतलब एक ही होगा|
12. जिस वाक्य में कर्म की प्रधानता होती है वहां कौन सा वाक्य होता है?
Answer is B) जिस वाक्य में कर्म की प्रधानता होती है वहां कर्मवाच्य होता है।
13. जब क्रिया का रूप कर्म के अनुसार बदलता है तब कौन सा वाच्य होता है ?
Answer is C) जब क्रिया का रूप कर्म के अनुसार बदलता है तब वहां कर्मवाच्य होता है। अर्थात् कर्मवाच्य में कर्म के लिंग, वचन और कारक के अनुसार क्रिया बदलती है।
14. कर्मवाच्य की पहचान किस शब्द से होती है?
Answer is D) कर्मवाच्य की पहचान ‘द्वारा’ से होती है
15. ‘पुजारी द्वारा पूजा की जाती है’ प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए।
Answer is C) ‘पुजारी द्वारा पूजा की जाती है’ वाक्य में कर्मवाच्य होगा क्योंकि इस वाक्य में द्वारा शब्द का प्रयोग हुआ है और क्रिया कर्म के अनुसार बदल रही है।
16. जिस वाक्य में कर्ता और कर्म की प्रधानता न होकर भाव की प्रधानता होती है उसमें कौन सा वाच्य होता है?
Answer is C) जिस वाक्य में कर्ता और कर्म की प्रधानता न होकर भाव की प्रधानता होती है तो वहां पर भाववाच्य होता है। भाववाच्य में अकर्मक क्रिया का प्रयोग होता है। भाववाच्य के अधिकतर वाक्य नकारात्मक होते हैं। भाव वाच्य में प्रयुक्त क्रिया सदैव पुलिंग अकर्मक और एकवचन में होती है। भाववाच्य केवल कर्तृवाच्य में बदला जा सकता है।
17. ‘दादा जी द्वारा अखबार पढ़ा जाता है’ प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए।
Answer is A) ‘दादा जी द्वारा अखबार पढ़ा जाता है’ वाक्य में प्रयोग के आधार पर कर्मवाच्य होगा
18. ‘चलो अब सोया जाय’ वाच्यभेद बताइए।
Answer is B) ‘चलो अब सोया जाय’ वाक्य में भाववाच्य होगा।
19. ‘हालदार साहब ने पान खाया’ प्रयोग के आधार पर वाक्य के भेद बताइए।
Answer is A) ‘हालदार साहब ने पान खाया’ वाक्य में कर्तृवाच्य होगा।
20. ‘इतनी धूप में कैसे चला जाएगा’ वाक्य में वाच्यभेद बताइए।
Answer is A) ‘इतनी धूप में कैसे चला जाएगा’ वाक्य में भाववाच्य है।
21. किस वाक्य में भाववाच्य है
Answer is C)
22. किस वाक्य में कर्तृवाच्य है ?
Answer is B)
23. किस वाक्य में कर्मवाच्य है ?
Answer is D)
24. किस वाक्य में भाववाच्य है
Answer is D)
25. ‘अमित से दौड़ा नहीं जाता’ वाक्य मैं वाक्यभेद बताइए
Answer is C) ‘अमित से दौड़ा नहीं जाता’ वाक्य में भाववाच्य है।
26. ‘छात्र बगीचे में पौधे लगा रहे हैं’ वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए।
Answer is B)
27. ‘पक्षी द्वारा दाने चुगे जा रहे हैं’ वाक्य को कर्तृवाच्य में बदलिए
Answer is C)
28. ‘घायल व्यक्ति उठ नहीं सका’ वाक्य को भाववाच्य में बदलिए
Answer is A)
29. ‘गायिका ने मधुर गीत गाए’ वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए।
Answer is B)
30. ‘मरीज ने आज खाना खाया’ वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए
Answer is D)
31. ‘मजदूरों में सड़क बना दिया है’ वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए
Answer is A)
32. ‘दादी रामायण का पाठ करती हैंं’ वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए
Answer is D)
33. ‘मंत्री जी ने राहत सामग्री बँटवाई’ वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए
Answer is B)
34. ‘श्रोताओं ने कविता की प्रशंसा की’ वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए
Answer is C)
35. ‘उसने भोजन कर लिया’ वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए।
Answer is A)
36. ‘वह कालीन बुनता है’ वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए।
Answer is )
37. उसने भोजन कर लिया वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए
Answer is C)
38. ‘कल राजा याचक को दान देंगे’ वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए
Answer is A)
39. ‘घायल होने के कारण वह उड़ नहीं पाया’ वाक्य को भाववाच्य में बदलिए।
Answer is B)
40. ‘मैं पढ़ नहीं सकता’ वाक्य को भाववाच्य में बदलिए
Answer is C)
41. ‘माँ रो भी नहीं सकती’ वाक्य को भाववाच्य में बदलिए।
Answer is B)
42. ‘नेताजी द्वारा अदालत में गवाही दी गई’ वाक्य को कर्तृवाच्य में बदलिए।
Answer is A)
43. ‘सीमा द्वारा बुढिया को सड़क पार कराई गई’ वाक्य को कर्तृवाच्य में बदलिए।
Answer is D)
44. ‘प्रेमचंद द्वारा गोदान लिखा गया’ वाक्य को कर्तृवाच्य में बदलिए।
Answer is A
45. ‘सीमा से पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य को कर्तृवाच्य में बदलिए।
Answer is A)
46. ‘चलिए, अब सोया जाए’ वाक्य को कर्तृवाच्य में बदलिए
Answer is D)
47. ‘वह खड़ा नहीं हो सकता’ वाक्य को भाववाच्य में बदलिए।
Answer is A)
48. ‘घायल सैनिक बोल नहीं पा रहा है’ वाक्य को भाववाच्य में बदलिए
Answer is A)
49. ‘वह रामलीला देख रहा है’ प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए
Answer is C)
50. ‘उससे पत्र नहीं पढ़ा जाता’ वाच्यभेद बताइए।
Answer is D)
51. ‘चलो, खाना खाते हैं’ प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए
Answer is A)
52. ‘चलो, घूमने चला जाय’ प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए।
Answer is A)
53. ‘अमित दौड़ नहीं सकता’ भाववाच्य में बदलिए।
Answer is B)
54. ‘मयंक बंगाली भाषा नहीं पड़ सकता है’ प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए।
Answer is B)
55. ‘विनय जोर-जोर से हंस रहा है’ प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए।
Answer is A)
56. ‘इन महात्माओं द्वारा तख्त पर सोया जाता है’ प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए।
Answer is B)
57. ‘बच्चे कभी भी शांत नहीं बैठ सकते’ प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए
Answer is C)
58. कर्तृवाच्य का उदाहरण है
Answer is A)
59. कर्मवाच्य का उदाहरण है
Answer is B)
60. कर्तृवाच्य का उदाहरण नहीं है
Answer is D)
वाच्य के प्रश्न उत्तर
Share:
22 thoughts on “हिंदी व्याकरण वाच्य mcq सम्पूर्ण अध्ययन”
Bahut Accha hai Ye quiz Bahut kuch sikhne ko mila
Bhaut achha
ati sunder
Thanks a lot. Was damn helpful.
It is very helpfull for me thanks for that
Thanks u so much it's very helpful for me
Accha ha
Achcha hai
It's very helpful for me thank you so much
Gjjbbb🙏🙏
Thank you for this test….. It helped me to prepare for my test
Thankyou for such questions
Oo wow kya test tha
54/60स😔😔😔
60/55😐😐 but it's very helpful for me thankyou for such questions……🙂🙂
Bahut Accha hai Ye quiz Bahut kuch sikhne ko mila
Bhaut achha
ati sunder
Thanks a lot. Was damn helpful.
It is very helpfull for me thanks for that
Thanks u so much it's very helpful for me
Accha ha
Achcha hai
It's very helpful for me thank you so much
Gjjbbb🙏🙏
Thank you for this test…..
It helped me to prepare for my test
Thankyou for such questions
Oo wow kya test tha
54/60स😔😔😔
60/55😐😐 but it's very helpful for me thankyou for such questions……🙂🙂
58/60
Very helpful
Very helpful for me
Mast h sir h to 👌👌👌
Ati
sunder
Ati sunder
56/60
Ati sunder
very helpful