दो बैलों की कथा पाठ के क्विज, एम सी क्यू में विगत परीक्षाओं में आए हुए महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को संकलित किया गया है| यह क्विज पाठ को समझने में बहुत ही सहायक शिद्ध होगा।
सभी सहृदयों को सादर नमन ज्ञापित करता हूँ तथा अंतर्मन से उनका हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन करता हूँ| मैं हिन्दी से डॉक्टरेट हूँ | हिन्दी संबंधी ज्ञान के आदान-प्रदान में मेरी रुचि है|