नेताजी का चश्मा पाठ का क्विज या बहुविकल्पीय प्रश्न को करने के बाद पाठ संबंधी बनने वाले प्रश्नों के उत्तर आसानी से दे सकते हो| उम्मीद करता हूँ कि यह क्विज आपके लिए बहुत हि उपयोगी शिद्ध होगा|
1- नेताजी का चश्मा पाठ के लेखक कौन हैं ?
A- रामबृक्ष बेनीपुरी
B- स्वयं प्रकाश
C- यशपाल
D- सक्सेना
Answer is )B
2- नेताजी का चश्मा पाठ की साहित्यिक विधा क्या है?
A- कहानी
B- नाटक
C- संस्मरण
D- रेखाचित्र
Answer is )A
3- ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ किसके व्यक्तित्व पर आधारित है?
A- गांधी जी
B- नेहरू
C- सुभाष चन्द्र बोस
D- भगत सिंह
Answer is )C
4- हालदार शाहब को कितने दिन के अन्तराल पर उस कस्बे से गुजरते थे?
A- 13 दिन
B- 14 दिन
C- 16 दिन
D- 15 दिन
Answer is )D
5- हालदार शाहब जिस कस्बे से गुजरते थे उसमें क्या था?
A- सीमेंट का कारखाना
B- नगरपालिका
C- ओपन एयर सिनेमाघर
D- उपर्युक्त सभी
Answer is )D
6- सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा किस पदार्थ की बनाई गई थी?
A- संगमरमर
B- लोहा
C- एलुमिनियम
D- तांबा
Answer is )A
7- नेताजी की मूर्ति कहाँ लगाई गई थी?
A- मुख्य बाज़ार के मुख्य चौराहे के दायें
B- मुख्य बाज़ार के मुख्य चौराहे के बाएं
C- मुख्य बाज़ार के मुख्य चौराहे पर
D- बाज़ार के बाहर
Answer is )C
8- नेताजी की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार का क्या नाम था?
A- हीरालाल
B- मोतीलाल
C- मोतिलाल
D- श्यामलाल
Answer is )B
9- मूर्तिकार मूर्ति को कितने महीनें में बना देने का विश्वास दिला रहा था?
A- एक महीने
B- दो महीने
C- तीन महीने
D- आधा महीने
Answer is )A
10- नेताजी की टोपी की नोक से कोट की दूसरी बटन के बीच कितने फुट की दुरी थी?
A- चार फुट
B- तीन फुट
C- दो फुट
D- एक फुट
Answer is )C
11- नेताजी मूर्ति में कैसे लग रहे थे?
A- क्रोधी और उग्र
B- शांत और क्रोधी
C- संघर्षशील और क्रांतिकारी
D- मासूम और कमसिन
Answer is )D
12- इस पाठ में स्वतंत्रता संबंधी किन नारों का जिक्र किया गया है?
A- दिल्ली चलो
B- तुम मुझे खून दो
C- उपर्युक्त दोनों
D-कोई नही
Answer is )C
13- नेताजी की मूर्ति में लेखक को कौन सी बात खटकती थी?
A- चश्मे का न होना
B- चश्मे का होना
C- टोपी का होना
D- टोपी का न होना
Answer is )A
14- हालदार शाहब नेताजी की मूर्ति पर रियल चश्मा देखकर सर्वप्रथम क्या सोचते हैं?
A- सोचते हैं की प्रशासनिक अधिकारी का कार्य सराहनीय है
B- सोचते हैं की नागरिकों का यह प्रयास सराहनीय है
C- सोचते है की कैप्टन का कार्य सराहनीय है
D- सोचते हैं की पानवाले का कार्य सराहनीय है
Answer is )B
15- ‘मूर्ति चश्मे तो नहीं लेकिन कपडे तो बादल सकती है’ यह बात किसने सोचा?
A- कैप्टन
B- पानवाला
C- मोतीलाल
D- हालदार शाहब
Answer is )D
16- हालदार शाहब मूर्ति से चश्में बदले जाने की बात किससे पूछते हैं?
A- पानवाले से
B- कैप्टन से
C- मोतीलाल से
D- प्रशासनिक अधिकारी से
Answer is )A
17- पानवाला कैसा आदमी था ?
A- गोरा, मोटा और खिशमिजाज
B- गोरा, पतला और खुशमिजाज
C- काला मोटा खुशमिजाज
D- काला,पतला खुशमिजाज
Answer is )C
18- नेताजी के चश्मे को कौन बादल दिया करता था?
A- कैप्टन चश्मेवाला
B- कैप्टन फौजवाला
C- कैप्टन पानवाला
D- कैप्टन बस वाला
Answer is )A
19- जब हालदार शाहब पानवाले से पूछते हैं की नेताजी का ओरिजिनल चश्मा कहाँ गया तब पानवाला क्या जवाब देता है?
A- पैसे कम पड़ गए
B- अधिकारी ने चश्मा लगाने से मना कर दिया
C- मास्टर बनाना भूल गया
D- उपर्युक्त सभी
Answer is )C
20- कैप्टन कैसा था?
A- लंगडा
B- अंधा
C- काना
D- लूला
Answer is )A
21- हालदार शाहब मूर्ति से चश्मे बदलने की क्रिया को कितने साल तक देखते रहे?
A- तीन साल
B- डेढ़ साल
C-एक साल
D- दो साल
Answer is )D
२२- मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा कौन लगा देता था?
A- पानवाला
B- बच्चे
C- कैप्टन
D- मोतीलाल
Answer is )B