इस पोस्ट में हमलोग यह सबसे कठिन समय नहीं के भावार्थ व व्याख्या और प्रश्न उत्तर को पढ़ेंगे| यह सबसे कठिन समय नहीं पाठ क्लास 8 हिन्दी वसंत भाग 3 के चैप्टर 8 से लिया गया है|
यह सबसे कठिन समय नहीं का भावार्थ / yah sabase kathin samay nhi ka bhavarth
नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं।
यह सबसे कठिन समय नहीं भावार्थ व व्याख्या– हम जिस स्थिति-परिस्थिति में रह रहे हैं, जिस समय में जी रहे हैं, वह कभी भी कठिन नहीं होता है। मनुष्य ही नहीं पशु-पक्षी भी सुखद जीवन की कल्पना में वर्तमान को हमेशा सुधारते और सँवारते हैं । कवयित्री चिड़िया का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने कथन की सत्यता प्रमाणित करते हुए कहती है कि अपने भविष्य से बेपरवाह चिड़िया एक तिनका चोंच में दबाकर अपना घोंसला बनाने के लिए ले जा रही है। वह भावी जीवन में होने वाली घटनाओं-दुर्घटनाओं की कल्पना न करके वर्तमान को महत्त्व देते हुए परिश्रम करते हुए सुखद कार्य कर रही है। वृक्ष से झरने वाले पत्ते हमें संदेश देते हैं कि वृक्ष पत्तों से हीन नहीं हो जाएगा। स्टेशन से गाड़ी गन्तव्य की ओर जा रही है। गाड़ी में सवार यात्री की भी कोई प्रतीक्षा कर रहा होगा। सूर्यास्त होते-होते सभी लोग अपने-अपने निर्धारित ठिकानों की ओर चल पड़ते हैं। सभी को जीवन में विषम परिस्थितियों में रहते हुए, जूझते हुए अपने लक्ष्य को पाना होता है। प्राचीन काल से बूढ़ी नानी-दादी बच्चों को कहानियाँ सुनाती आ रही हैं। इन काल्पनिक कहानियों में जीवन में संघर्षों से जूझने का संदेश होता है। कवयित्री कल्पना करती है कि अंतरिक्ष से कोई बस शेष बचे हुए लोगों की खोज-खबर लेकर आएगी। तात्पर्य यह है कि जीवन में संघर्ष होते हैं। परन्तु इन पर विजय पाने में समय कभी भी कठिन नहीं होता है।
यह सबसे कठिन समय नहीं प्रश्न उत्तर क्लास 8 / yah sabse kathin samay nhi question answer
कविता से
1.”यह कठिन समय नहीं है?” यह बताने के लिए कविता में कौन-कौन से तर्क प्रस्तुत किए गए है?
(6) स्टेशन पर भीड़ है।
2. चिड़िया चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में क्यों है यह तिनकों का क्या करती होगी।
उत्तर– चिड़िया अपना घोंसला बनाने के लिए तिनका चुनकर उड़ने की तैयार में है। चिड़िया तिनकों से अपना घोंसला तैयार करेगी।
3.कविता में कई बार “जभी भी” का प्रयोग करके बातें रखी गई हैं, अभी भी का प्रयोग करते हुए तीन वाक्य बनाइए और देखिए उनमें लगातार, निरंतर, बिना रूके चलने वाले किसी कार्य का भाव निकल रहा है या नहीं?
(3) राक्षसों-दैत्यों की दुनिया अभी भी समाप्त नहीं हुई है।
4-“नहीं” और “अभी भी” को एक साथ प्रयोग करके तीन वाक्य लिखिए और देखिए “नहीं” और “अभी भी” के पीछे कौन-कौन से भाव छिपे हो सकते हैं?
Nice