प्रेमचंद के फटे जूते mcq को हल करने के बाद विद्यार्थी अपना प्राप्तांक और प्रश्नों के ठीक-ठीक उत्तर देख सकते हैं | premchand ke fate jute mcq, class 9 hindi kshitij chapter 6 mcq, इस क्विज में प्रेमचंद पाठ के अति महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है | इस क्विज या mcq को हल करने के बाद विद्यार्थी अपनी तैयारी को अच्छी से अच्छी कर सकते हैं |
सभी सहृदयों को सादर नमन ज्ञापित करता हूँ तथा अंतर्मन से उनका हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन करता हूँ| मैं हिन्दी से डॉक्टरेट हूँ | हिन्दी संबंधी ज्ञान के आदान-प्रदान में मेरी रुचि है|