मीरा के पद mcq क्लास 11 आरोह, मीरा के पद के बहुविकल्पीय प्रश्न में पाठ का अनलाइन टेस्ट हो जाएगा mira ke pad mcq class 11 aaroh
1- मीरा किस काल की कवयित्री हैं?
A- आदिकाल
B- भक्तिकाल
C- रितिकाल
D- आधुनिककाल
Answer is )B
2- किसके लिए कृष्ण के अलावा और कोई नहीं है?
A- तुलसीदास
B- रहीमदास
C- बिहारीलाल
D- मीराबाई
Answer is )D
3- मोर मुकुट वाले कृष्ण को मीराबाई किस रुप में स्वीकार की हैं?
A- सेवक के रूप में
B- पति के रुप में
C- स्त्री के रुप में
D- दास के रूप में
Answer is )B
4- मीराबाई कृष्ण के लिए क्या छोड़ दी हैं?
A- कुल की मर्यादा
B- खाना-पीना
C- सोना
D- हँसना
Answer is )A
5- मीराबाई किसके साथ बैठ-बैठकर लोक-लाज खो दी हैं?
A- दासों के साथ
B- मित्रों के साथ
C- भाइयों के साथ
D- संतों के साथ
Answer is )D
6- आंसुओं के जल से सींचकर मीराबाई क्या बोयी हैं?
A- प्रेम रूपी फूल
B- प्रेम रूपी फल
C- प्रेम रूपी बेल
D- प्रेम रूपी वृक्ष
Answer is )C
7- बेल फैल जाने पर कैसा फल देती है?
A- आनंद रूपी फल
B- प्रेम रूपी फल
C- मिलन रूपी फल
D- सहयोग रूपी फल
Answer is )A
8- मीराबाई दूध की मथनियाँ किस भाव से मथ रही हैं?
A- आनंद भाव से
B- प्रेम भाव से
C- अहिंसा भाव से
D- सहयोग भाव से
Answer is )A
10- छोयी का अर्थ क्या है?
A- छोरी
B- छाछ
C- छछून्दर
D- छोकरा
Answer is )B
11- भगत को देखकर मीराबाई क्या होती हैं?
A- दुखी
B- सुखी
C- लोभी
D- राजी
Answer is )D
12- जगत को देखकर मीराबाई क्या करती हैं?
A- रोती हैं
B- हँसती हैं
C- गाती हैं
D- सोती हैं
Answer is )A
13- गिरधर का अर्थ क्या होता है?
A- राम
B- कृष्ण
C- शिव
D- ब्रह्म
Answer is )B
14- पैरों में क्या बाँधकर मीराबाई नाच रही हैं?
A- पायल
B- मोती
C- घुँघरू
D- धागा
Answer is )C
15- मैं तो मेरे ………. सू। रिक्त स्थान की पूर्ति करें।
A- राम
B- नारायण
C- कृष्ण
D- शिव
Answer is )B
16- कृष्ण भक्ति के कारण लोग मीराबाई को क्या बना रहे हैं?
A- बावली
B- समझदार
C- भक्तिन
D- प्रेमी
Answer is )A
17- विष का प्याला मीराबाई के लिए किसने भेजा था?
A- शिवाजी ने
B- सँभाजी ने
C- राणाजी ने
D- बाबर ने
Answer is )C
18- विष का प्याला पीने के बाद मीरा की क्या स्थिति हुई?
A- रोने लगी
B- चिल्लाने लगी
C- दौड़ने लगी
D- हँसने लगी
Answer is )D
19- मीराबाई के गुरु कौन थे?
A- रैदास
B- कबीर
C- रामानन्द
D- रामानुजाचार्य
Answer is )A
20- मीरा का जन्म किस गाँव में हुआ था?
A- कुड़की गाँव में
B- काटोही गाँव में
C- सिरोही गाँव में
D- सहन गाँव में
Answer is )A