रचना के आधार पर वाक्य भेद mcq- सरल, मिश्र, संयुक्त वाक्य

रचना के आधार पर वाक्य-भेद (mcq) से सम्बंधित 60 प्रश्न विस्तृत उत्तर के साथ दिए गए हैं | इन  प्रश्नों को हल करने के बाद रचना के आधार पर वाक्य संबंधी सभी डाउट दूर हो जाएगा | सभी प्रश्नों को हल करने के बाद प्रतोयोगी छात्र और कक्षा 10 के विद्यार्थी वाक्य पर बनने वाले सभी प्रश्नों को हल कर ले जाएंगे | रचना के आधार पर वाक्य भेद mcq- सरल, मिश्र, संयुक्त वाक्य

रचना के आधार पर वाक्य के भेद के बहुविकल्पीय प्रश्न ( विस्तृत उत्तर के साथ )

1. शब्दों के सार्थक व्यवस्थित रूप को क्या कहते हैं?




Answer is C)
शब्दों के सार्थक व्यवस्थित समूह को वाक्य कहते हैं।

2. मनुष्य के विचारों को पूर्णता से प्रकट करने वाले पदसमूह को क्या कहते हैं?




Answer is A)
मनुष्य के विचारों को पूर्णता से प्रकट करने वाले पदसमूह या सार्थक पदसमूह को वाक्य कहते हैं।

3. वर्णों के व्यवस्थित समूह को क्या कहते हैं?




Answer is D)
वर्णों के व्यवस्थित समूह को शब्द कहते हैं और शब्दों के व्यवस्थित समूह को वाक्य कहते हैं

4. वाक्य के उस भाग को जिसमें एक से अधिक पद परस्पर संबंध होकर अर्थ तो देते हैं किंतु पूरा अर्थ नहीं देते उन्हें क्या कहा जाता है?




Answer is A)
शब्द भेदों की तरह पदबंध या वाक्यांश के भी आठ प्रकार माने गए हैं । यहां यह स्मरण रखना चाहिए कि पदबंध का शब्दक्रम निश्चित होता है ।

5. वाक्य में किसको नहीं होना चाहिए?




Answer is D)
वाक्य में आकांक्षा योग्यता और क्रम का होना आवश्यक है वाक्य में अयोग्यता नहीं होनी चाहिए।

6. ऐसा पदसमूह जिसका अपना अर्थ हो जो एक वाक्य का भाग हो और जिसमें उद्देश्य और विधेय हो क्या कहलाता है?




Answer is C)
ऐसा पदसमूह जिसका अपना अर्थ हो जो एक वाक्य का भाग हो और जिसमें उद्देश्य और विधेय हो उसे उपवाक्य कहा जाता है। उपवाक्य के प्रारंभ में अधिकतर कि, जिससे, ताकी, जो, ज्यों-ज्यों, जितना, क्योंकि, यदि, चूंकि, यद्यपि, जब, जहां, इत्यादि होते हैं।

7. उपवाक्य कितने प्रकार के होते हैं?




Answer is A)
उपवाक्य के तीन प्रकार के होते हैं- संज्ञा उपवाक्य, विशेषण उपवाक्य, क्रिया-विशेषण उपवाक्य

8. इनमें से कौन उपवाक्य का भेद नहीं है।




Answer is D)
सर्वनाम उपवाक्य उपवाक्य का भेद नहीं है।

9. जो आश्रित उपवाक्य संज्ञा की तरह प्रयुक्त होता है तो उसे कौन सा उपवाक्य कहते हैं?




Answer is D)
जो उपवाक्य संज्ञा की तरह प्रयुक्त होते हैं उसे संज्ञा उपवाक्य कहते हैं। संज्ञा उपवाक्य की पहचान यह है कि इस उपवाक्य के पूर्व ‘की’ लगा होता है जैसे – राम ने कहा कि मैं पढ़ूंगा। अतः इस वाक्य में संज्ञा उपवाक्य है।

10. जो आश्रित उपवाक्य विशेषण की तरह प्रयुक्त होते हैं उसे कौन उपवाक्य कहते हैं ?




Answer is B)
जो आश्रित उपवाक्य विशेषण की तरह प्रयुक्त होते हैं उसमें विशेषण उपवाक्य होता है। इस वाक्य में जो, जैसा, जितना इत्यादि शब्द आते हैं। जैसे – वह आदमी जो कल आया था। इस वाक्य में विशेषण उपवाक्य है।

11. जो आश्रित उपवाक्य क्रियाविशेषण की तरह प्रयुक्त होते हैं उसमें कौन उपवाक्य होता है?




Answer is C)
जो आश्रित उपवाक्य क्रिया-विशेषण की तरह प्रयुक्त होते हैं उसमें क्रिया-विशेषण उपवाक्य होता है। इस तरह के वाक्य में अधिकतर जब, जहां, जिधर, ज्यों, यद्यपि इत्यादि शब्द आते हैं। इसके द्वारा समय, स्थान, कारण, उद्देश्य, फल, समानता, मात्रा इत्यादि का बोध होता है। जैसे- जब पानी बरसता है तब मेंढक बोलते हैं। इस वाक्य में क्रिया-विशेषण उपवाक्य होगा।

12. ‘मैं जानता था कि सुमन अवश्य आएगी’ वाक्य में कौन उपवाक्य है?




Answer is D)
मैं जानता था कि सुमन अवश्य आएगी रेखांकित वाक्य में संज्ञा उपवाक्य है।

13. ‘जो फल तुम लाए थे वह बहुत ही मीठे हैं।’ वाक्य में कौन उपवाक्य है?




Answer is A)
जो फल तुम लाए थे
वह बहुत ही मीठे हैं रेखांंकित वाक्य में विशेषण उपवाक्य है।

14. ‘जब सूरज उगता है तब अंधेरा दूर हो जाता है’ वाक्य में प्रयुक्त उपवाक्य का नाम बताइए।




Answer is D)
‘जब सूरज उगता है
तब अंधेरा दूर हो जाता है’ रेखांकित वाक्य में क्रिया विशेषण उपवाक्य है।

15. रचना या बनावट की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद होते हैं?




Answer is A)
रचना या बनावट की दृष्टि से वाक्य के तीन भेद होते हैं 1- सरल वाक्य 2- मिश्र वाक्य 3- संयुक्त वाक्य।

16. रचना या बनावट की दृष्टि से कौन वाक्य का भेद नहीं है?




Answer is C)

17. जिस वाक्य में एक कर्ता और एक क्रिया होती है वहां कौन वाक्य होता है?




Answer is A)
जिस वाक्य में एक कर्ता और एक क्रिया होती है वहां सरल वाक्य होता है।

18. जिस वाक्य में एक उद्देश्य और एक विधेय होता है वहां कौन वाक्य होता है?




Answer is D)
जिस वक्त में एक उद्देश्य और एक विधेय होता है वहां सरल वाक्य होता है।

19. ‘सोहन क्रिकेट खेलता है’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is A)
इस वाक्य में एक उद्देश्य और एक विधेय या एक कर्ता और एक क्रिया होने के कारण सरल वाक्य है।

20. निम्नलिखित किस वाक्य में सरल वाक्य है ?




Answer is D)

21. जिस वाक्य में एक से अधिक उपवाक्य से जुड़े हो परंतु उनमें एक प्रधान उपवाक्य हो तथा दूसरा आश्रित उपवाक्य हो तो उसे कौन सा वाक्य कहते हैं?




Answer is B)
मिश्र वाक्य में आश्रित उपवाक्य प्रधान उपवाक्य पर निर्भर होते हैं। मिश्र वाक्य योजकों के युग्मकों- जैसा-वैसा, जो-सो, जिसकी-उसकी, जहां-वहां, जब-तक, जैसी-वैसी, यदि-तो, जब-तक, तब-तक, जिन्हें-उन्हें आदि से जुड़े होते हैं ।

22. निम्नलिखित किस वाक्य में मिश्र वाक्य नहीं है?




Answer is A)

23. निम्नलिखित किस वाक्य में सरल वाक्य नहीं है।




Answer is D)

24. जिस वाक्य में साधारण अथवा मिश्र वाक्यों का मेल संयोजक अवयवों द्वारा होता है उसे कौन सा वाक्य कहते हैं?




Answer is C)
संयुक्त वाक्य के उपवाक्य आपस में योजकों – या, वा, अथवा, इसलिए, और, किंतु, परंतु, लेकिन, तथा, एवं, आदि से जुड़े होते हैं। इनमें प्रयुक्त उपवाक्य स्वतंत्र अर्थ का बोध कराते हैं।

25. निम्नलिखित वाक्य में से किस वाक्य में संयुक्त वाक्य नहीं है?




Answer is D)

26. निम्नलिखित वाक्यों में कौन मिश्र वाक्य नहीं है




Answer is D)

27. निम्नलिखित किस वाक्य में सरल वाक्य नहीं है?




Answer is C)

28. ‘मैं चाहता हूं कि तुम्हारे साथ खेलूं’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is B)

29. ‘यहां जो प्रबंध है वह त्रुटिपूर्ण है’ प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is A)

30. ‘जब डाक गाड़ी आएगी तब सवारी गाड़ी छूटेगी’ वाक्य में रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is D)

31. ‘वह बच्चा ही तो था पर था चतुर’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is A)

32. ‘श्याम दूध और केला खाता है’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is D)

33. ‘श्याम दूध पीता है और केला खाता है’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए




Answer is A)

34. ‘या तो यह भला आदमी है या तो वह’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is B)

35. ‘शिक्षा साध्य नहीं है बल्कि साधन है’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is A)

36. ‘यह सब तब हुआ जब मैं अनुपस्थित था’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is C)

37. ‘कक्षा ऐसी जगह नहीं है जहां छात्र खेलें’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is D)

38. ‘आज बारिश होने की संभावना है’ मिश्र वाक्य में बदलिए




Answer is D)

39. ‘मुझे उसकी ईमानदारी पर संदेह है’ मिश्र वाक्य में बदलिए




Answer is A)

40. ‘जब छह बजे तब लौट आना’ सरल वाक्य में बदलिए।




Answer is B)

41. ‘मेरे सिवाय सब आगे बढ़ गए’ संयुक्त वाक्य में बदलिए।




Answer is A)

42. ‘मैंने एक घायल पक्षी को देखा’ मिश्र वाक्य में बदलिए




Answer is A)

43. यह निश्चित नहीं है कि वह कब आएगा सरल वाक्य में बदलिए




Answer is B)

44. ‘मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मुझे छुट्टी दी जाए’ सरल वाक्य में बदलिए।




Answer is D)

45. ‘अच्छे लड़के परिश्रमी होते हैं’ मिश्र वाक्य में बदलिए।




Answer is A)

46. ‘सूर्योदय होने पर कुहासा जाता रहा’ संयुक्त वाक्य में बदलिए।




Answer is D)

48. ‘गरीब को लूटने के अतिरिक्त उसने उसकी हत्या कर दी’ संयुक्त वाक्य में बदलिए।




Answer is C)

48. ‘जो छात्र परिश्रम करेंगे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी’ सरल वाक्य में बदलिए।




Answer is A)

49. ‘लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं’ मिश्र वाक्य में बदलिए




Answer is A)

50. ‘हर तरह के संकटों से घिरा रहने पर भी वह निराश नहीं हुआ’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए




Answer is C)

51. ‘संकटों नें उसे हर तरह से घेरा किंतु वह निराश नहीं हुआ’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is A)

52. ‘यद्यपि वह हर तरह के संकटों से घिरा था तथापि निराश नहीं हुआ’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is A)

53. ‘तुम मुझे अपने जन्म का समय और स्थान बताओ’ मिश्र वाक्य में बदलिए।




Answer is A)

54. ‘उसने अपने को निर्दोष घोषित किया’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is C)

55. ‘वह निर्धन है परंतु ईमानदार है’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।




Answer is D)

56. ‘वह मेहनती है अतः वह पराजय स्वीकार नहीं करता’ रचना के आधार पर वाक्य भेद बताएं।




Answer is A)

57. निम्नलिखित किस वाक्य में मिश्र वाक्य नहीं है?




Answer is C)

58. निम्नलिखित किस वाक्य में संयुक्त वाक्य नहीं है




Answer is D)

59. ‘आप खाना खाकर आराम करें’ वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए।




Answer is A)

60. ‘जैसे ही शेर दिखाई दिया, वैसे ही लोग डर गए’ वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए।




Answer is A)

22 thoughts on “रचना के आधार पर वाक्य भेद mcq- सरल, मिश्र, संयुक्त वाक्य”

Comments are closed.