पद परिचय का क्विज हल करने के बाद पद परिचय पर बनने वाले प्रश्न बड़े ही आसानी से हल हो जाएंगे|इस क्विज में विभिन्न परीक्षाओं में आए हुए महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन किया गया है| इस क्विज को हल करने के बाद veiw score पर क्लिक करके अपना marks और प्रश्नों के सही उत्तर देख सकते हो| कक्षा 10 और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भुत ही महत्त्वपूर्ण सीरीज है
सभी सहृदयों को सादर नमन ज्ञापित करता हूँ तथा अंतर्मन से उनका हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन करता हूँ| मैं हिन्दी से डॉक्टरेट हूँ | हिन्दी संबंधी ज्ञान के आदान-प्रदान में मेरी रुचि है|