कबीर के पद बहुविकल्पीय प्रश्न क्लास 11 आरोह भाग 1

कबीर के पद बहुविकल्पीय प्रश्न क्लास 11 / kabir ke pad bahuviklpiy prashn mcq

1- किसने सृष्टि के एक-एक कण को जान लिया है?
क- कबीरदास
ख- तुलसीदास
ग- सूरदास
घ- विद्यापति

view answer
answer is)क

2- सृष्टि के एक-एक कण में किसका वास है?
क- पक्षी का
ख- पेड़ का
ग- परमात्मा का
घ- मनुष्य का

view answer
answer is)ग

3-दोजख का अर्थ क्या है?
क- स्वर्ग
ख- नर्क
ग- अमृत
घ- मदिरा

view answer
answer is)ख

4- किसे नर्क की प्राप्ति होती है?
क- जो केवल और केवल एक परमात्मा में विश्वास करता है
ख- जो सृष्टि के कण कण में परमात्मा को देखता है
ग- जो सबका मालिक एक को मानता है
घ- जो दो परमात्मा में विश्वास करता है

view answer
answer is)घ

5- परमात्मा की एकात्मक सत्ता में कबीर ने किसका नाम लिया है?
क- पवन
ख- ज्योति
ग- कोंहरा
घ- उपर्युक्त सभी

view answer
answer is)घ

6- जिस प्रकार बढ़ई लकड़ी काट सकता है किंतु …….. नहीं काट सकता। रिक्त स्थान की पूर्ति करें।
क- आग
ख- पानी
ग- पवन
घ- लोहा

view answer
answer is)क

7- संसार के लोग किसे देखकर लोभ में फँस जाते हैं?
क- विषाद
ख- दुःख
ग- सुख
घ- माया

view answer
answer is)घ

8- प्रथम पद में कबीरदास परमात्मा की व्याप्ति किस सत्ता के रूप में स्वीकार किया है?
क- अद्वैत
ख- द्वैत
ग- शैव
घ- सगुण

view answer
answer is)क

9- प्रथम पद में कबीर के लिए किस विशेषण शब्द का प्रयोग किया गया है?
क- मस्ताना
ख- मौजी
ग- दीवाना
घ- फौजी

view answer
answer is)ग

10- कबीर किस कक्षा तक पढ़े थे?
क- पंचम
ख- अष्टम
ग- दसम
घ- किसी कक्षा तक नहीं

view answer
answer is)घ

कबीर के पद-2 बहुविकल्पीय प्रश्न mcq

11- द्वितीय पद कबीरदास किसे संबोधित करते हुए कहते हैं?
क- देवों को
ख- मनुष्यों को
ग- संतों को
घ- सभी को

view answer
answer is)ग

12- सत्य बात बताने पर संसार के लोगों की क्या प्रतिक्रिया होती है?
क- लोग मारने दौड़ते हैं
ख- लोग प्यार करते हैं
ग- लोग गले लगा लेते हैं
घ- उपर्युक्त सभी

view answer
answer is)क

13- संसार के लोग किस बात पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं?
क- सत्य बात पर
ख- प्रेम की बात पर
ग- झूठी बात पर
घ- भावनात्मक बात पर

view answer
answer is)ग

14- दूसरे पद में कबीर ने मानव की किस प्रवृत्ति पर प्रहार किया है?
क- धार्मिक प्रवृत्ति
ख- राजनीतिक प्रवृत्ति
ग- तामसिक प्रवृत्ति
घ- बाह्याडंबर

view answer
answer is)घ

15- पतियाना का क्या अर्थ है?
क- विश्वास करना
ख- दान करना
ग- चोरी करना
घ- दया करना

view answer
answer is)क

16- कुरान किस धर्म के लोगों का पवित्र ग्रंथ है?
क- ईसाई
ख- मुस्लिम
ग- सिख
घ- हिन्दु

view answer
answer is)ख

17- कबीर ने किस प्रकार के व्यक्ति को दिखावा मात्र करने वाला व्यक्ति माना है?
क- माला पहनने वाले को
ख- तिलक लगाने वाले को
ग- भस्म लगाने वाले को
घ- उपर्युक्त सभी

view answer
answer is)घ

18- किसके मन में बहुत ही गुमान है?
क- आसन मारकर बैठने वाले में
ख- कुर्सी पर बैठने वाले में
ग- तख़्त पर बैठने वाले में
घ- घर पर बैठने वाले में

view answer
answer is)क

19- साखी साबदी गाने वाला व्यक्ति किसको भूल जाता है?
क- परमात्मा को
ख- ईश्वर को
ग- मनुष्य को
घ- स्वयं को

view answer
answer is)घ

20- हिंदू धर्म के लोग किसे अपना प्यारा बताते हैं?
क- राम को
ख- रहीम को
ग- मसीह को
घ- ईसा को

view answer
answer is)क

21- हिंदू धर्म के लोग किसे अपना प्यारा बताते हैं?
क- राम को
ख- रहीम को
ग- मसीह को
घ- ईसा को

view answer
answer is)ख

22- कबीरदास किस धर्म को मानते थे?
क- हिंदू धर्म
ख- मुस्लिम धर्म
ग- ईसाई धर्म
घ- उपर्युक्त में से कोई नहीं

view answer
answer is)घ

23- कबीर को किसने ‘वाणी का डिक्टेटर’ कहा है?
क- रामचंद्र शुक्ल
ख- हजारी प्रसाद द्विवेदी
ग- नामवर सिंह
घ- मुक्तिबोध

view answer
answer is)ख
⇒ कबीर के पद भावार्थ व प्रश्न उत्तर क्लास 11 आरोह भाग 1
⇒ क्लास 11 आरोह भाग 1 और वितान भाग 1 

 

Related Posts

error: Content is protected !!