सूरदास के पद का क्विज ,एम सी क्यू, बहुविकल्पीय प्रश्न

सूरदास के पद बहुविकल्पीय प्रश्न mcq क्लास 10 

सूरदास के पद के एम सी क्यू को हल करने के बाद पाठ संबंधी प्रश्न को आसानी से हल कर सकते हो| एम सी क्यू को पूर्ण करने के बाद view score पर क्लिक करके अपने अंक और सभी प्रश्नों के सही उत्तर देख सकते हो|

1- क्षितिज पुस्तक में दिए गए सूरदास के पद पाठ के चारो दोहे कहां से लिए गए हैं?
A- सुरसारावली के भ्रमरगीत से
B- सुरसारावली के भंवरगीत से
C- सूरसागर के भ्रमरगीत से
D- सूरसागर के भंवरगीत से
view answer

Answer is )A

2- गोपिकाएं बड़भागी कहकर किसे संबोधित की है?
A- श्री कृष्ण को
B- उधव को
C- ब्रजवासियों को
D- इंद्र को
view answer

Answer is )B

3- गोपीकाएं योग मार्ग के स्थान पर किस मार्ग को स्वीकार करती हैं?
A- प्रेम मार्ग को
B- योग मार्ग
C- हठ मार्ग को
D- उपर्युक्त सभी
view answer

Answer is )A

4- गोपिकाएं उधव को क्या नहीं कहीं हैं?
A- बड़भागी
B- कमल का पत्ता
C- तेल लगी गगरी
D- बहुत क्रोधी
view answer

Answer is )D

5- सूरदास के पद की भाषा क्या है?
A- अवधी
B- खड़ी बोली
C- ब्रजभाषा
D- मैथिली
view answer

Answer is )C

6- उद्धव गोपियों की विरह वेदना को शांत करने का प्रयास कैसे करते हैं?
A- तरह-तरह की बातें बताकर
B- ब्रह्म एवं योग का उपदेश देकर
C- सगुण ब्रह्म का उपदेश देकर
D- उपर्युक्त सभी
view answer

Answer is )B

7- भ्रमरगीत किस जीव से संबंधित है?
A- कौआ
B- तोता
C- भेड़
D- भौरा
view answer

Answer is )D

8- श्री कृष्ण अपना संदेश किससे भिजवायें हैं  ?
A- इन्द्र
B- गणेश
C- उपर्युक्त सभी
D- उद्धव
view answer

Answer is )D

9- ‘प्रीति-नदी मैं पाऊं न बोरयो’ पंक्ति में कौन अलंकार है?
A- उपमा
B- रूपक
C- अनुप्रास
D- श्लेष
view answer

Answer is )B

10- गोपिकाएं श्रीकृष्ण के प्रेम में किस प्रकार अनुरक्त हैं?
A- चीटियों की भांति
B- मछलियों की भांति
C- खरगोश की भांति
D- उपर्युक्त सभी
view answer

Answer is )A

11- श्रीकृष्ण के कहाँ चले जाने पर गोपियाँ विरह संतप्त हो गई ?
A- आगरा
B- ब्रज
C- मथुरा
D- उपर्युक्त सभी
view answer

Answer is )C

12- गोपिकाए श्रीकृष्ण पर दोष लगाते हुए क्या कहती हैं?
A- श्रीकृष्ण ने प्रेम के बदले प्रेम का प्रतिदान नहीं किया
B- श्रीकृष्ण ने प्रेम के बदले प्रेम का प्रतिदान किया
C- श्रीकृष्ण ने लोकमर्यादा का निर्वहन किया है
D- श्रीकृष्ण हमेशा हमलोगों का ध्यान रखते हैं
view answer

Answer is )A

13-  योग संदेश को सुनकर गोपियों की क्या दशा हुई ?
A- वे खुश हो गई 
B- विरहाग्नि कम हो गई
C- वे संतुष्ट हो गई
D- विरहाग्नि बढ़ गई
view answer

Answer is )D

14- ‘हारिल की लकड़ी’ के माध्यम से गोपिकाएं अपने किस प्रेम को प्रकट करती हैं?
A- बहुनिष्ठ प्रेम को
B- निर्गुण प्रेम को
C- एकनिष्ठ प्रेम
D- उपर्युक्त कोई नहीं
view answer

Answer is )C

15- गोपिकाओं को योग संदेश कैसा लगता है ?
A- कड़वी ककरी के सामान
B- कड़वी नीम के सामान
C- तीखी मिर्च के सामान
D- खट्टा दही के सामान
view answer

Answer is )A

16- गोपियाँ योग का संदेश किनके लिए उपयुक्त मानती हैं?
A- जिनका मन स्थिर है
B- जो एकाग्रचित हैं
C- जिनका मन चक्र के समान घूमता रहता है
D- जिनका भौरे के समान है
view answer

Answer is )C

17- गोपिकाएं किसे राजनीति में पारंगत बताती हैं ?
A- श्रीकृष्ण
B- उद्धव
C- बलराम
D- सुदामा
view answer

Answer is )A

18- हारिल पक्षी का रंग कैसा होता है ?
A- पीला
B- लाल
C- बैगनी
D- हरा
view answer

Answer is )D

19- हारिल किस जाति का पक्षी है?
A- कबूतर की जाति का
B- गिद्ध की जाती का
C- बाज की जाति का
D- उपर्युक्त कोई नही
view answer

Answer is )A

20- भ्रमर का पर्यायवाची नहीं है?
A- मधुकर
B- विरेफ
C- मिलिंद
D- मधवा

view answer

Answer is )D

बोर्ड परीक्षा की दृष्टी से ऑनलाइन टेस्ट  

Related Posts

error: Content is protected !!