हिंदी व्याकरण के अंतर्गत वाच्य क्विज को हल करने के बाद वाच्य संबंधी सभी प्रश्न आसानी से हल हो सकेंगे| इस क्विज को हल करने के बाद आप अपना प्राप्तांक और दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर को देख सकते हो| कक्षा 10 और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण सीरीज है| इसमे कर्तृवाच्य,कर्मवाच्य,भाववाच्य से सम्बन्धी मुख्य प्रश्न दिए गए हैं| वाच्य mcq (click here)
सभी सहृदयों को सादर नमन ज्ञापित करता हूँ तथा अंतर्मन से उनका हार्दिक अभिनंदन एवं वंदन करता हूँ| मैं हिन्दी से डॉक्टरेट हूँ | हिन्दी संबंधी ज्ञान के आदान-प्रदान में मेरी रुचि है|